Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

नवजोत अध्यक्ष फार्मासिस्ट

 संगठन स्टेट फार्मासिस्ट के चुनाव में नवजोत अध्यक्ष को चुना गया है रविवार को एंग्री भवन स्थित भारतीय मजदूर संघ प्रदेश कार्यालय में हुई संगठन के मौजूदा अध्यक्ष रजंनारायण सभी स्तर की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है इस दौरान हुए चुनाव में नवजोत सिंह कुशवाहा को नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले थे सर्वसम्मति से नवजोत सिंह कुशवाहा को मध्य प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई है इसी नियुक्ति को लेकर प्रदेश भर के पूर्व संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने नवजोत सिंह कुशवाहा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है वही मीडिया से औपचारिक चर्चा में श्री कुशवाहा ने कहा है की नई कार्यकारिणी शीघ्र घोषित की जाएगी एवं संगठन को नई दिशा शासन द्वारा जो मांगे रखी गई हैं उनकी मांगे निरंतर मांगी जाएगी मेडियन अब नवजोत सिंह कुशवाहा को प्रदेश जाता है अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दिए मल पत्रकार वेलफेयर संघ के सदस्य गणों ने

शिल्पी जैन को जान का खतरा ससुराल पक्ष से

 शिल्पी जैन पति स्वर्गीय रविंद्र जैन जैन स्वर्गवास होने के बाद ससुराल पक्ष के आए दिन आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं शिल्पी जैन नाम मीडिया के समक्ष बताएं कि ससुराल में कुसुंबी स चंद्रेश जैन जेठ और ज्योति जैन जेठानी प्रीति जैन नंद विकास जैन देवर द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं और वह मुझे जान से मारने की दोस्त भी दे रहे हैं कहते हैं कि इस घर से तुम निकल जाओ तुम्हारा कोई रिश्ता यहां नहीं है शिल्पी जैन के द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे भरण पोषण के लिए कोई रास्ता नौकरी चाकरी नहीं है हमारे पति का जो बीमा पॉलिसी थी वह भी रिकॉर्ड अपने पास सास जेठ जेठ जेठानी ने रख लिया है जो हमें नहीं दे रहे हैं हमको मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं एवं हमारे बच्चों को खाना पीना भी नहीं देते हैं वह आए दिन मारपीट करते हैं ऐसा दिल चाह रहा है कि हम सुसाइड कर लें बच्चों के साथ इनकी शिकायत हमने संबंधित थाने में की परंतु थाने वाले हमारी सुनते नहीं है देखना ही आएगी मुख्यमंत्री एवं मानव अधिकार आयोग को लिखित शिकायतों के बाद क्या होता है क्या स्पीड महिला को नया मिलेगा शासन स्तर से अथवा यह है अपनी पीड़िता ल...