Skip to main content

शिल्पी जैन को जान का खतरा ससुराल पक्ष से

 शिल्पी जैन पति स्वर्गीय रविंद्र जैन जैन स्वर्गवास होने के बाद ससुराल पक्ष के आए दिन आत्महत्या करने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं शिल्पी जैन नाम मीडिया के समक्ष बताएं कि ससुराल में कुसुंबी स चंद्रेश जैन जेठ और ज्योति जैन जेठानी प्रीति जैन नंद विकास जैन देवर द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा करते हैं और वह मुझे जान से मारने की दोस्त भी दे रहे हैं कहते हैं कि इस घर से तुम निकल जाओ तुम्हारा कोई रिश्ता यहां नहीं है शिल्पी जैन के द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे भरण पोषण के लिए कोई रास्ता नौकरी चाकरी नहीं है हमारे पति का जो बीमा


पॉलिसी थी वह भी रिकॉर्ड अपने पास सास जेठ जेठ जेठानी ने रख लिया है जो हमें नहीं दे रहे हैं हमको मानसिक प्रताड़ित कर रहे हैं एवं हमारे बच्चों को खाना पीना भी नहीं देते हैं वह आए दिन मारपीट करते हैं ऐसा दिल चाह रहा है कि हम सुसाइड कर लें बच्चों के साथ इनकी शिकायत हमने संबंधित थाने में की परंतु थाने वाले हमारी सुनते नहीं है देखना ही आएगी मुख्यमंत्री एवं मानव अधिकार आयोग को लिखित शिकायतों के बाद क्या होता है क्या स्पीड महिला को नया मिलेगा शासन स्तर से अथवा यह है अपनी पीड़िता लेकर जीवित रहेगी उक्त जानकारी जनहित में जारी

Popular posts from this blog

abhiduniya

 

तहसीलदार चौराहा भोपाल

 राजधानी भोपाल पत्रकार भवन के पास तहसीलदार चौराहे वार्ड क्रमांक 34 में 2019 का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में संकल्प लिया गया है देश भक्ति और राष्ट्र में पत्रकार और समाजसेवी कार्य करेंगे भारत के संविधान को अक्षर से पालन कर राष्ट्र का निर्माण करेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कुमार विनोद सिंह भदोरिया जी वी वर्ती मूल पत्रकार वेलफेयर संघ के प्रदेश अध्यक्ष, देनिक तहसीलदार, अभी दुनिया के संपादक एवं राधेश्याम डेहरिया पंच सरपंच संघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह कुशवाहा व्यापारी संघ की ओर से प्रति नेतृत के रूप में 34 के पार्षद प्रत्याशी विलास के प्रतिनिधि के रूप में विजय काटकर उपस्थित से तहसीलदार चौराहे भोपाल मध्य प्रदेश में ध्वजारोहण किया गया उक्त जानकारी जनहित में जारी